Jfc management ready for isl: जेएफसी आइएसएल के लिए तैयार, एआइएफएफ के आधिकारिक घोषणा का इंतजार

जमशेदपुर. इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की शुरुआत संभवत: जनवरी के अंतिम सप्ताह में हो सकती है.

By NESAR AHAMAD | January 5, 2026 11:04 PM

जमशेदपुर. इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की शुरुआत संभवत: जनवरी के अंतिम सप्ताह में हो सकती है. इसकी आधिकारिक घोषणा एआइएफएफ द्वारा दस तारीख तक हो सकती है. आइएसएल के आयोजन से जेएफसी के फैंस व जेएफसी प्रबंधन काफी उत्साहित है. जेएफसी प्रबंधन आइएसएल में खेलने के लिए पूरी तह से तैयार है. लीग की तिथि की घोषणा के तीन दिन के बाद जेएफसी की पूरी टीम फ्लैट लेट में इकट्ठा हो जायेगी. संभवत: 12 तारीख से जेएफसी की टीम अपना अभ्यास भी शुरू कर सकती है. उल्लेखनीय है कि एआइएफएफ लीग का आयोजन करेगा अपने फॉर्मेट में करेगा. इस बार एफएसडीएल की कोई भूमिका नहीं होगी. इसके अलावा जेएफसी लीग के कुछ मैचों की मेजबानी भी करने के लिए तैयार दिख रही है. फिलहाल जेएफसी शहर में यूथ फुटबॉल लीग, महिला फुटबॉल लीग, बेबी लीग, ट्रांसजेंडर लीग के अलावा माता-पिता के लिए भी लीग का आयोजन कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है