Jamshedpur News : मानगो : सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से 25 से 30 लाख के गहनों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Jamshedpur News : मानगो थाना अंतर्गत सुंदरवन फेज वन निवासी व सेवानिवृत्त शिक्षक सियाराम झा के घर का ताला तोड़कर गहना व रुपये की चोरी हो गयी.

By RAJESH SINGH | July 31, 2025 1:09 AM

Jamshedpur News :

मानगो थाना अंतर्गत सुंदरवन फेज वन निवासी व सेवानिवृत्त शिक्षक सियाराम झा के घर का ताला तोड़कर गहना व रुपये की चोरी हो गयी. घटना मंगलवार की है. सियाराम झा परिवार के साथ गत 5 जुलाई को मधुबनी के बेनीपट्टी स्थित गांव गये थे. कॉलोनीवासियों ने घर के गेट का ताला टूटा देखा तो इसकी जानकारी सियाराम झा और मानगो थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मानगो थाना की पुलिस पहुंची और घटनास्थल की जांच की. जानकारी मिलने पर सियाराम झा के परिजन भी पहुंचे. चोरी की जानकारी होने पर सियाराम झा बुधवार को मधुबनी से रवाना हो गये हैं. गुरुवार को वे शहर पहुंचेंगे. सियाराम झा के अनुसार घर से करीब 25 से 30 लाख के गहनों की चोरी हुई है. अलमारी में पत्नी के अलावा बहू के भी गहने थे. इसके अलावा नगद रुपये व अन्य सामानों की भी चोरी हुई है. इधर, सुंदरवन फेज वन कॉलोनी में चोरी होने पर कॉलोनीवासी भी परेशान हैं. पुलिस ने कॉलोनी व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को बुधवार को खंगाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है