Jamshedpur News : आदिवासी महा दरबार एक्सएलआरआई में 14 को

Jamshedpur News : शहर में पहली बार आदिवासी महा दरबार का आयोजन होने जा रहा है. इसमें 2000 से अधिक स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख माझी बाबा, परगना, घाट परगना, देश परगना, पारानिक, गोडेत समेत अन्य शामिल होंगे.

By RAJESH SINGH | September 10, 2025 8:13 PM

2 हजार से अधिक स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख माझी बाबा व अन्य करेंगे शिरकत

Jamshedpur News :

शहर में पहली बार आदिवासी महा दरबार का आयोजन होने जा रहा है. इसमें 2000 से अधिक स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख माझी बाबा, परगना, घाट परगना, देश परगना, पारानिक, गोडेत समेत अन्य शामिल होंगे. इसका आयोजन आदिवासी सांवता सुसार अखड़ा की ओर से किया जा रहा है. आदिवासी महा दरबार का आयोजन 14 सितंबर को बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में होगा.आदिवासी सांवता सुसार अखड़ा के कृष्णा हांसदा ने बताया कि इस आदिवासी महा दरबार में आदिवासी समाज के अधिकार, पेसा कानून, सीएनटी- एसपीटी, भूमि अधिग्रहण, विस्थापन, सामाजिक व्यवस्था समेत अन्य ज्वलंत मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया जायेगा. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन समेत समाज के बुद्धिजीवी, शिक्षाविद बतौर अतिथि शिरकत करेंगे. आदिवासी महा दरबार को सफल बनाने में रामदास टुडू, पंचानन सोरेन, सोनाराम मार्डी, कृष्णा हांसदा, सुबोध मुर्मू व संजय मुर्मू आदि जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है