Jamshedpur News : नीचे सड़क, ऊपर बना दिया मकान, एसडीओ, डीएमसी से शिकायत के बाद भी निर्माण जारी
Jamshedpur News : जेम्को आजाद बस्ती, मंदिर लाइन, रोड नंबर-1 में बन रहा मकान इन दिनों चर्चा में है. जहां पर ये घर बनाया जा रहा है, वहां नीचे से सड़क गुजर रही है और ऊपर लिंटर ढालकर मकान बनाया जा रहा है.
Jamshedpur News :
जेम्को आजाद बस्ती, मंदिर लाइन, रोड नंबर-1 में बन रहा मकान इन दिनों चर्चा में है. जहां पर ये घर बनाया जा रहा है, वहां नीचे से सड़क गुजर रही है और ऊपर लिंटर ढालकर मकान बनाया जा रहा है. हालांकि सड़क को बंद नहीं किया गया है और टनल की तरह स्पेस छोड़ दी गयी है. स्थानीय निवासी उमेश सिंह ने एसडीओ धालभूम, जेएनएसी के उपनगर आयुक्त, टेल्को पुलिस से इसकी लिखित शिकायत की, लेकिन निर्माण कार्य जारी है. उमेश सिंह का आरोप है कि उनके पड़ोसी रंजीत सिंह ने आम रास्ता में छत की ढलाई कर दी है और उस पर मकान बना रहे हैं. इसके नीचे बनी सड़क सरकारी राशि से बनी है. फिलहाल घर पर प्लास्टर और व्हाइट वॉश का काम बाकी है, लेकिन घर पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है. अधिकारियों तक शिकायत पहुंचने के बाद भी कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
