jamshedpur youth footballer sagun baskey: शहर के उभरते हुए फुटबॉलर सगुण हुए सम्मानित

जमशेदपुर. शहर के उभरते हुए युवा फुटबॉलर सगुण बास्के को बुधवार को सुंदरनगर में सम्मानित किया गया.

By NESAR AHAMAD | May 29, 2025 9:00 PM

जमशेदपुर. शहर के उभरते हुए युवा फुटबॉलर सगुण बास्के को बुधवार को सुंदरनगर में सम्मानित किया गया. हकेगोड़ा, केरुआडूंगरी पंचायत के रहने वाले इस युवा आदिवासी फुटबॉलर ने बुधवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में संपन्न हुए एआइएफएफ जूनियर फुटबॉल लीग में पंजाब एफसी को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. सगुण बास्के के पिता राजेन बास्के मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं. पिछले 5 महीनों से सगुन पंजाब एफसी से जुड़े हुए हैं. इससे पहले वह जेएफसी जूनियर से भी खेल चुके हैं. मौके पर पंचायत के मुखिया कान्हू मुर्मू, भगतमत सोरेन, किशन मुर्मू व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है