Jamshedpur football team won senior inter district championship : गोड्डा को हराकर जमशेदपुर की टीम बनी चैंपियन

जमशेदपुर फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित झारखंड राज्य सीनियर अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है.

By NESAR AHAMAD | December 1, 2025 10:32 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से आयोजित झारखंड राज्य सीनियर अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. रांची के मोराबादी स्टेडियम में खेले गये फाइनल में फाइनल मैच में जमशेदपुर की टीम ने गोड्डा को पेनाल्टी शूटआउट में 4-2 से मात दी. दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक बिना किसी गोल के बराबरी पर रही. इसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ. पेनाल्टी शूटआउट में जमशेदपुर की ओर से रंगलाल मुर्मू, कप्तान रंजीत मार्डी, समीर सामद और रोहित तिग्गा ने गोल किये. जमशेदपुर के गोलकीपर बुद्धेश्वर हांसदा को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया. मौक पर जमशेदपुर स्पोर्टिंग एसोसिएशन के सचिव वी रामाकृष्णा, जेएसए के सहायक सचिव रोहित सिंह, चयन व टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन विक्टर सोम्या, चयन व तकनीकी कमेटी के सदस्य मो शफीक, रोशन मिंज, अमीरसन सुंडी, जमशेदपुर टीम के कोच मिलर राउत, सहायक कोच बुद्धेश्वर महतो व टीम मैनेजर सागर मुखी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है