Jamshedpur under-14 cricket team selection trail : अंडर-14 क्रिकटरों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आज
जमशेदपुर. जमशेदपुर अंडर-14 क्रिकेट टीम का सेलेक्शनट ट्रायल कीनन स्टेडियम में जारी है.
जमशेदपुर. जमशेदपुर अंडर-14 क्रिकेट टीम का सेलेक्शनट ट्रायल कीनन स्टेडियम में जारी है. सोमवार को हुए तीसरे राउंड के ट्रायल के बाद अगले राउंड के लिए 28 खिलाड़ियों की सूची जारी की गयी है. इस सूची में शामिल सभी खिलाड़ियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन मंगलवार को कीनन स्टेडियम में होगा. खिलाड़ियों को अपने साथ डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट, तीन साल का स्कूल सर्टिफिकेट, बोनाफाइड, पीवीसी आधार कार्ड, पैरेंट का वोटर कार्ड व आधार हिस्ट्री लाने का निर्देश दिया गया है. चौथे राउंड के ट्रायल के लिए खिलाड़ियों में दिव्यांश सिंह, आदित्य मनोहर दश कुमार, राजवीर सिंह, ऋतुराज शर्मा, अराध्या सिंह, समरवीर प्रताप सिंह, विराट सिंह, आइ सिमाचलम राव, शिवम मंडल, शौर्य सिंह, अंशित शौर्य, शिवम कुमार सिंह, नेहाल कुमार मछुआ, सुशांत सिंह, शिवराज सिंह, अजित कुमार, अर्णव सिंह, अंशुमन रॉय, वीर अनमोल शिंतरे, अर्णव राय, प्रभाकर राज, सम्राट सिंह, युवराज सिंह, शंकर दास, ऋषित कुमार यादव, रेयान दास का नाम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
