Jamshedpur News : सुंदरनगर से चोरी हुई दो टाटा सूमो बरामद, दो युवक गिरफ्तार, सरगना मोबाइल बंद कर फरार
Jamshedpur News : सुंदरगनर थाना की पुलिस ने चोरी की दो टाटा सूमो बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने सरायकेला इस्लामनगर चांदनी चौक निवासी शौकल अली और आजादनगर ग्रीन वैली रोड निवासी मो. अकबर उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है.
Jamshedpur News :
सुंदरगनर थाना की पुलिस ने चोरी की दो टाटा सूमो बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने सरायकेला इस्लामनगर चांदनी चौक निवासी शौकल अली और आजादनगर ग्रीन वैली रोड निवासी मो. अकबर उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को केस का उद्भेदन करते हुये ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार युवकों ने गत 25 फरवरी की रात सुंदरनगर व्यांगबिल निवासी सुकलाल मुर्मू की टाटा सूमो (डब्लूबी34एन 5566) की चोरी कर ली थी. चोरी करने के बाद टाटा सूमो को कपाली तेलंगी तालाब के पास छुपा दिया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर चोरी हुई दूसरी टाटा सूमो भी बरामद कर ली गयी है. गिरोह का सरगना कपाली गौसनगर का मो. रियाज खान है. वह मोबाइल बंद कर फरार है. उसकी तलाश में छापामारी की जा रही है. टाटा सूमो की चोरी करने के बाद गिरफ्तार युवक उसे बेचने की फिराक में थे. रेयाज खान के खिलाफ कई केस दर्ज हैं. इसके अलावा गिरफ्तार शौकत अली के खिलाफ भी कपाली थाना में केस दर्ज है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
