Jamshedpur News : हूल दिवस पर आज याद किये जायेंगे सिदो-कान्हू

Jamshedpur News : हूल दिवस के अवसर पर सोमवार को शहर से सटे आदिवासी-मूलवासी बहुल क्षेत्रों में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ वीर शहीदों की पूजा-अर्चना की जायेगी.

By RAJESH SINGH | June 29, 2025 9:35 PM

Jamshedpur News :

हूल दिवस के अवसर पर सोमवार को शहर से सटे आदिवासी-मूलवासी बहुल क्षेत्रों में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ वीर शहीदों की पूजा-अर्चना की जायेगी. परसुडीह के सिदो-कान्हू चौक से लेकर बागबेड़ा के सिदो-कान्हू मैदान तक कार्यक्रम का आयोजन कर सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो के बलिदानों को याद कर उनकी शौर्य गाथाएं बतायी जायेंगी. झारखंड आदिवासी युवा संगठन की ओर से सोमवार को हूल दिवस पर करनडीह से मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी. रैली का शुभारंभ करनडीह स्थित आदिवासी कल्याण छात्रावास कैंपस से किया जायेगा. यह रैली सुंदरनगर होते हुए साकची पहुंचेगी. जहां भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. उसके बाद रैली साकची, एग्रिको सिग्नल, बारीडीह, बिरसानगर संडे मार्केट पहुंचेगी, यहां भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. इसके बाद पुन: करनडीह आदिवासी कल्याण छात्रावास पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है