Jamshedpur News : बिजली योजनाओं में छूटे गांव-टोला की सूची सौंपने का निर्देश

Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अनिकेत सचान ने मंगलवार को जिला सभागार में बिजली विभाग की पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) और मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना (एमयूजेवाइ) की समीक्षा बैठक की.

By RAJESH SINGH | March 26, 2025 12:29 AM

डीडीसी ने आरडीएसएस और एमयूजेवाइ की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

Jamshedpur News :

पूर्वी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अनिकेत सचान ने मंगलवार को जिला सभागार में बिजली विभाग की पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) और मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना (एमयूजेवाइ) की समीक्षा बैठक की. उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक को निर्देश दिया कि एमयूजेवाइ के तहत छूटे हुए गांव, मोहल्ला और टोला की सूची जिला मुख्यालय को उपलब्ध करायें. सत्यापन के लिए इसे जमशेदपुर सांसद और विधायकों को भेजा जायेगा. डीडीसी ने आरडीएसएस के तहत खुले बिजली तारों को एबी केबल से बदलने और स्मार्ट मीटर लगाने जैसे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सरकार का स्पष्ट आदेश है कि एक भी गांव या टोला विद्युतीकरण से वंचित न रहे. बैठक में कार्यपालक अभियंता कपिल तिग्गा, चंद्र भूषण समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है