Jamshedpur News : मिठाई कारोबारी के घर में हुई चोरी मामले में दो संदिग्ध हिरासत में, विशेष जांच टीम गठित

Jamshedpur News : परसुडीह के शीतला मिष्ठान भंडार के मालिक नोनी घोष के घर में चोरी मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

By RAJESH SINGH | March 12, 2025 1:13 AM

Jamshedpur News :

परसुडीह के शीतला मिष्ठान भंडार के मालिक नोनी घोष के घर में चोरी मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें एक युवक घर के सामने फोन पर बात करता नजर आ रहा है. हालांकि, धुंधले फुटेज के कारण पहचान में दिक्कत हो रही है. पुलिस ने फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की सलाह पर विशेष जांच टीम बनायी है. रविवार रात चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपये के गहने और नकदी की चोरी की ली थी. वारदात के बाद मेन गेट पर ताला लगाकर फरार हो गये थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, चोरी के दौरान गिरोह का एक सदस्य बाहर फोन पर लगातार बात कर रहा था. इस दौरान सभी को घर के भीतर प्रवेश करा देने की बात भी वह फोन पर अपने किसी साथी से कह रहा था. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है