Jamshedpur News : सोनारी : यौन शोषण के आरोपी को मिली जमानत

Jamshedpur News : एडीजे-6 वैशाली श्रीवास्तव के कोर्ट ने गुरुवार को सोनारी थाना में दर्ज शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी नवीन पुराण को जमानत दे दी.

By RAJESH SINGH | July 25, 2025 12:59 AM

Jamshedpur News :

एडीजे-6 वैशाली श्रीवास्तव के कोर्ट ने गुरुवार को सोनारी थाना में दर्ज शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोपी नवीन पुराण को जमानत दे दी. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता केएम सिंह ने पैरवी की. आरोपी नवीन पुराण करीब एक माह से जेल में बंद था. 25 जून 2025 को एक युवती ने सोनारी थाना में शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में नवीन पुराण के खिलाफ केस की थी.

आदित्यपुर : चोरी का गहना खरीदने वाले दुकानदार को मिली जमानत

जमशेदपुर :

सरायकेला सीजेएम कोर्ट ने चोरी का गहना खरीदने वाले दुकानदार सह टेल्को में रहने वाले कुश कुमार सोनी को जमानत दे दी. इससे पूर्व 22 जून 2025 को आदित्यपुर थाना में एक घर में हुए चोरी की वारदात के बाद केस दर्ज कराया गया था, इसमें चोर की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उक्त दुकान से चोरी के गहने बरामद किये गये थे. इसके बाद पुलिस ने कुश कुमार सोनी को जेल भेजने की कार्रवाई की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है