jamshedpur news : जैट 2026 की परीक्षा में टेल्को के प्रभजोत सिंह को मिला 99.44 पर्सेंटाइल

शहर के 90 विद्यार्थियों ने हासिल की 95 से अधिक पर्सेंटाइल

By AKHILESH KUMAR | January 17, 2026 1:27 AM

शहर के 90 विद्यार्थियों ने हासिल की 95 से अधिक पर्सेंटाइल

jamshedpur news :

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (जैट) 2026 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया. एक्सएलआरआइ जमशेदपुर द्वारा आयोजित इस परीक्षा में देशभर से लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया. पिछले साल की तरह इस बार भी किसी भी परीक्षार्थी को 100 पर्सेंटाइल नहीं हासिल हुए. जैट में पर्सेंटाइल सिस्टम रिलेटिव होता है, इसलिए टॉप स्कोरर आमतौर पर 98-99.99 के बीच रहते हैं. जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा में शहर के 10 विद्यार्थियों को 99 से अधिक पर्सेंटाइल हासिल हुए हैं. हालांकि, करीब 90 परीक्षार्थियों को 95 से अधिक पर्सेंटाइल हासिल हुए. जानकारी के अनुसार, टेल्को के रहने वाले प्रभजोत सिंह को सर्वाधिक 99.44 पर्सेंटाइल हासिल हुए, जबकि सोनारी के गुदरी मार्केट के पास रहने वाले आदित्य सिंह को 99.04 पर्सेंटाइल हासिल हुए हैं.

इस साल की परीक्षा 4 जनवरी 2026 को हुई थी. जैट के स्कोर कार्ड की की वैधता एक वर्ष की है, यानी यह 2026-27 के एकेडमिक सेशन के लिए मान्य रहेगा. इस बार की परीक्षा अपेक्षाकृत कठिन थी. डिसीजन मेकिंग से संबंधित सवाल काफी कठिन थे, जिसका असर रिजल्ट पर भी पड़ा है. जैट की नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया में उच्चतम स्कोर को 100 के रूप में नहीं दिया जाता, बल्कि यह 99.9 तक सीमित रहता है. पिछले वर्षों में भी ऐसा ही ट्रेंड देखा गया है, जहां टॉपर्स 99.9 पर्सेंटाइल पर रहते हैं. जैट की परीक्षा में करियर लांचर और टाइम के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

शहर के इन विद्यार्थियों का रिजल्ट रहा बेहतर

नामप र्सेंटाइल 1. प्रभजोत सिंह – 99.442. आदित्य सिंह- 99.043. हिमांशु कुमार- 99.34. शौविक सेनगुप्ता- 99.305. वत्सल नागेलिया- 99.106. मयंक खंडेलवाल – 98.727. सृष्टि सौभाग्य – 98.68. मौसना बेरा- 98.019. देवेश झा- 97.910. प्रथम आर्या- 97.611. मो. तलहा- 96.5812. मनीष दत्ता- 96.8713. अपूर्वा रंजन- 96.9714. मो. रमीज इकबाल- 95.63————————

नौकरी की वजह से सिर्फ शनिवार-रविवार को ही कर पाते थे तैयारी, एक्सएलआरआइ है टॉप प्रायोरिटी : प्रभजोत

मैं हैदराबाद के वेल्स फार्गो में नौकरी कर रहा हूं. नौकरी करने के साथ ही तैयारी में इतना समय नहीं मिलता कि आप सही तरीके से तैयारी कर सकें, लेकिन इसी में टाइम मैनेजमेंट महत्वपूर्ण हो जाता है. मैं प्रतिदिन एक घंटे जैट की तैयारी करता था. लेकिन, शनिवार और रविवार को पूरी तरह कैट और जैट की तैयारी के लिए सुरक्षित रखता था. इस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे अहम है कि आप कंसिसटेंसी बनाए रखें, साथ ही मॉक टेस्ट देते रहें. यह बातें टेल्को में लोयोला स्कूल के पास रहने वाले प्रभजोत सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कहा. जैट की परीक्षा में शहर में सर्वाधिक अंक हासिल करने के बाद प्रभात खबर से अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पूर्व उन्होंने कैट की परीक्षा में भी हिस्सा लिया था. कैट की परीक्षा में 97.83 पर्सेंटाइल अंक हासिल हुआ था. प्रभजोत ने दसवीं तक की पढ़ाई गुलमोहर हाई स्कूल से, जबकि 12 वीं की पढ़ाई विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को से पूरी की. इसके बाद बीआइटी मेसरा से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग करने के बाद हैदराबाद में नौकरी कर रहे हैं. प्रभजोत सिंह ने कहा कि अब जीडी-पीआइ की तैयारी में वे जुट गये हैं. उम्मीद है कि एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में एडमिशन मिल सकेगा. कहा कि वे बीएम करना चाहते हैं, लेकिन अगर जीएम में भी एडमिशन मिल जायेगा तो वे जीएम की दक्षता ( कम से कम तीन साल का कार्य अनुभव ) भी रखते हैं. उनके पिता अमरजीत सिंह एलआइसी में एडमिन ऑफिसर हैं, जबकि परविंदर कौर गृहिणी हैं.

प्रतिदिन 6 से 7 घंटे की पढ़ाई की, डिसीजन मेकिंग में सबसे अधिक ध्यान देने की है जरूरत : आदित्य

सोनारी गुदरी बाजार के पास रहने वाले आदित्य सिंह को जैट की परीक्षा में 99.04 पर्सेंटाइल हासिल हुए. उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, जबकि 12 वीं की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर से पूरी की. इसके बाद सिम्बायोसिस से बीबीए किया. बीबीए करने के दौरान ही तय कर लिया कि देश के किसी टॉप कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई करेंगे. इसके लिए कैट की परीक्षा में हिस्सा लिया. लेकिन, उसमें 92.61 पर्सेंटाइल हासिल हुआ. लेकिन, जैट की तैयारी में पूरी ईमादारी से जुट गये. कहा कि वे प्रतिदिन 6 से 7 घंटे तक पढ़ाई करते थे. इसमें विषयवार घंटे को बांट लिया गया था. कहा कि जैट की परीक्षा में सफल होने के लिए जरूरी है कि परीक्षार्थी डिसीजन मेकिंग में अधिक से अधिक ध्यान दें. क्योंकि, यह किसी भी स्नातक पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए बिल्कुल नया विषय है. आदित्य के पिता संजय कुमार सिंह हिंडाल्को में एचआर मैनेजर हैं, जबकि मां रेगेणु सिंह गृहिणी हैं.

क्या हो सकता है संभावित कट-ऑफ

– एक्सएलआरआइ जमशेदपुर (बीएम प्रोग्राम) : पुरुष (इंजीनियरिंग बैकग्राउंड) – 96 , पुरुष (नॉन-इंजीनियरिंग) – 95 , महिला – 91

– एक्सएलआरआइ जमशेदपुर (एचआरएम प्रोग्राम) : पुरुष – 94 , महिला – 90- एक्सआइएम भुवनेश्वर : 90- आइएमटी गाजियाबाद : 90- एसबीजेआइएमआर मुंबई : 90- जीआइएम गोवा और टीएपीएमआइ मणिपाल : 85-90

अब आगे क्या होगा?

रिजल्ट के साथ स्कोर कार्ड उपलब्ध है, जिसमें सेक्शनल और ओवरऑल पर्सेंटाइल दिये गये हैं. इसे मार्च 2026 तक डाउनलोड किया जा सकता है. एक्सएलआरआइ और अन्य टॉप कॉलेज फरवरी 2026 से शॉर्टलिस्ट जारी करेंगे. इसके बाद ग्रुप डिस्कशन (जीडी), पर्सनल इंटरव्यू (पीआइ) और राइटिंग टेस्ट होंगे. एक्सएलआरआइ के लिए पीआइ मार्च-अप्रैल में हो सकते हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

स्कोर एनालिसिस करें. अपने सेक्शनल स्कोर की कमजोरियों को पहचानें. अगर क्यूए में कम स्कोर है, तो इंटरव्यू में इससे जुड़े सवालों की तैयारी करें. केवल टॉप कॉलेजों पर निर्भर न रहें. 85 पर्सेंटाइल वाले छात्र जीआइएम, टीएपीएमआइ जैसे कॉलेजों में अप्लाई करें, जहां प्लेसमेंट अच्छे हैं. जीडी/पीआइ के लिए करेंट अफेयर्स, बिजनेस न्यूज और पर्सनल स्टोरी पर फोकस करें. मॉक इंटरव्यूज लें और रिज्यूमे अपडेट करें.

संदीप कुमार, सेंटर हेड, करियर लांचर B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है