Jamshedpur News : पेसा कानून स्थापना दिवस आज
Jamshedpur News : मानगो डिमना चौक स्थित मुर्मू कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को संयुक्त ग्राम सभा संघर्ष समिति के द्वारा पेसा कानून स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
Jamshedpur News :
मानगो डिमना चौक स्थित मुर्मू कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को संयुक्त ग्राम सभा संघर्ष समिति के द्वारा पेसा कानून स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें निर्णय लिया गया कि बुधवार को संयुक्त ग्रामसभा संघर्ष समिति के बैनर तले मानगो अंचल क्षेत्र के सभी आदिवासी सामाजिक संगठन, स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, हातु मुंडा व ग्रामप्रधान पेसा स्थापना दिवस मनायेंगे. यह जानकारी डिमना के माझी बाबा दीपक मुर्मू व झारखंड आंदोलनकारी डेमका सोय ने दी. उन्होंने बताया कि पेसा कानून को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस पहल नहीं होने से इसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. पेसा कानून का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित क्षेत्रों में जनजातीय समुदायों को स्वशासन का अधिकार देना और उन्हें सशक्त बनाना है. लेकिन धरातल की हकीकत इसके विपरित है. उन्होंने कहा कि पेसा स्थापना दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज को संगठित और सशक्त बनाने तथा संवैधानिक प्रावधानों के ठोस अनुपालन के लिए आंदोलन की घोषणा की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
