Jamshedpur News : स्वस्थ मां ही स्वस्थ शिशु को जन्म दे सकती है : फादर बीरेंद्र टेटे

गर्भवती महिलाओं को अपने खान-पान में आवश्यक विटामिन का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आनी वाली पीढ़ी स्वस्थ और मजबूत बने.

By RAJESH SINGH | November 13, 2025 12:53 AM

Jamshedpur News :

टोटो प्रखंड के पाली साईं गांव में बुधवार को समेकित जन विकास केंद्र जमशेदपुर के द्वारा गर्भवती व अन्य महिलाओं के लिए एक दिवसीय पोषणयुक्त आहार की विशेषता एवं महत्व को लेकर एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित समेकित जन विकास केंद्र के संचालक फादर बीरेंद्र टेटे ने कहा कि एक स्वस्थ मां ही स्वस्थ शिशु को जन्म दे सकती है. इसलिए गर्भवती महिलाओं को अपने खान-पान में आवश्यक विटामिन का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आनी वाली पीढ़ी स्वस्थ और मजबूत बने. सिस्टर बेनेडिक्टा एक्का संस्था के समन्वयक ने कहा कि अगर गर्भवती महिलाएं समय पर आवश्यक विटामिन नहीं लेतीं, तो उन्हें थकान, कमजोरी, खून की कमी और बच्चे के विकास में रुकावट जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार विटामिन की गोलियां या सप्लीमेंट्स और फल, सब्जियां, दूध, अंडा आदि को संतुलित आहार में शामिल करना बहुत आवश्यक है. इस कार्यक्रम में 60 गर्भवती एवं धात्री महिलाएं, चंद्रमोहन लागूरी, संजय हेंब्रम, नारायण कोड़ा और संस्था के स्टाफ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है