jamshedpur news : एसआइआर-2003 निर्वाचक सूची पर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

डीसी के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में हुई कार्यशाला

By AKHILESH KUMAR | January 17, 2026 1:31 AM

डीसी के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में हुई कार्यशाला

jamshedpur news :

एसआइआर-2003 की निर्वाचक सूची में पंजीकृत निर्वाचकों के साथ वर्तमान निर्वाचक सूची के पंजीकृत मतदाताओं की मैपिंग को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण का नेतृत्व उप-निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह ने किया. यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार आयोजित हुआ. कार्यशाला का उद्देश्य आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण के मद्देनजर एसआइआर-2003 निर्वाचक सूची से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी देना था. पहले सत्र में जिले के विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारी व कर्मियों को तथा दूसरे सत्र में रेसिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया. दोनों सत्रों की अध्यक्षता उप-निर्वाचन पदाधिकारी ने की.

प्रशिक्षण के दौरान झारखंड राज्य के भीतर एसआइआर-2003 में नाम खोजने के लिए सीइओ झारखंड पोर्टल तथा झारखंड के बाहर नाम खोजने की प्रक्रिया पर हैंड्स-ऑन अभ्यास कराया गया. नाम खोजने की प्रक्रिया से संबंधित लिफलेट भी वितरित किये गये और इन्हें कार्यालयों व आवासीय सोसाइटियों के प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करने का अनुरोध किया गया. साथ ही बीएलओ को सहयोग देने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है