Jamshedpur News : सांसद खेल महोत्सव : जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से मैराथन 23 को, विजेता होंगे पुरस्कृत

amshedpur News : सांसद खेल महोत्सव के अवसर पर 23 नवंबर को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा. पांच किलोमीटर की मैराथन दौड़ में इंट्री नि:शुल्क होगी.

By RAJESH SINGH | November 13, 2025 12:48 AM

नि:शुल्क प्रवेश, सुबह पांच बजे निबंधन, छह बजे से शुरू होगी पांच किलोमीटर की दौड़

Jamshedpur News :

सांसद खेल महोत्सव के अवसर पर 23 नवंबर को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा. पांच किलोमीटर की मैराथन दौड़ में इंट्री नि:शुल्क होगी. प्रतिभागियों को चेस्ट नंबर, पानी और स्नैक्स, हाइड्रेशन प्वाइंट और मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. आयोजन को लेकर बिष्टुपुर स्थित सांसद कार्यालय में बैठक आयोजित कर इसकी सफलता के लिए रणनीति बनायी गयी. इसमें जमशेदपुर के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे.

पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग दोनों में शीर्ष पांच विजेताओं को पुरस्कार राशि व सम्मान प्रदान किया जायेगा. विभिन्न संस्थाओं और शैक्षणिक संस्थाओं से इसमें अपनी सहभागिता प्रदान करने का आग्रह किया गया है. इसके अलावा स्कूल, स्पोर्ट्स सेंटर, आर्मी कैंप, स्काउट एंड गाइड, जय हो संगठन, भारत अकादमी आदित्यपुर एवं आम जनता से आह्वान किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इसमें हिस्सा लेकर अपनी खेल भावना का परिचय दें.

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि मैराथन के दौरान मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस उपलब्ध, सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था, प्रशिक्षित स्वयंसेवक मार्गदर्शन के लिए तैनात रहेंगे. इसके अलावा मैराथन के मार्ग पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. सांसद विद्युत वरण महतो ने आह्वान किया है कि पीएम मोदी की भावना ”फिट युवा फॉर विकसित भारत” के अनुरूप जमशेदपुर में सेहत, खेल और युवा ऊर्जा का संदेश दें. उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि मैराथन’ में भाग लेकर इसे सफल बनाएं. बैठक में संजीव कुमार, राजीव कुमार, नागेंद्र पांडेय अमरजीत सिंह राजा, मनोज सिंह, प्रभाकर प्रसाद, मारूति नंदन पांडेय एवं शशि सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है