Jamshedpur News : मांझीटोला का युवक हुआ हनीट्रैप का शिकार, जानिये कैसे फंसा महिला के चक्कर में

Jamshedpur News : मांझीटोला का एक युवक हनीट्रैप का शिकार हुआ है. टेल्को की एक महिला उसे अपना शिकार बनाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित व भयादोहन कर रही है.

By RAJESH SINGH | April 28, 2025 1:13 AM

महिला के चक्कर में नौकरी तक छोड़नी पड़ी

Jamshedpur News

: मांझीटोला का एक युवक हनीट्रैप का शिकार हुआ है. टेल्को की एक महिला उसे अपना शिकार बनाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित व भयादोहन कर रही है. पीड़ित ने इसकी शिकायत आदित्यपुर थाने में की है. महिला के दो बच्चे भी हैं. वह फेसबुक के माध्यम से उक्त युवक के संपर्क में आयी थी. उसके चक्कर में युवक को नौकरी तक छोड़नी पड़ी. वह सऊदी में जर्मनी की एक कंपनी काम करता था. महिला ने सेटलमेंट के लाखों रुपये भी हड़प लिये. उसकी मानसिक स्थिति खराब हो गयी है. उसका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि महिला अबतक कई लोगों को फंसा चुकी है.

दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता

शिकायत मिलने के बाद पुलिस के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को तंग नहीं करने को लेकर आपस में समझौता कर लिया. साथ ही महिला के मोबाइल से युवक से जुड़े जो भी फोटो थे, उसे डिलीट कराया गया. महिला ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए पैसे मंगवाती थीजानकारी के अनुसार महिला युवक से ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए पैसे मंगवाती थी. युवक को कोलकाता बुलाकर एक होटल ले गयी थी, जहां उससे लाखों रुपये ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है