Jamshedpur News : मानगो: मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या की कोशिश

Jamshedpur News : जमशेदपुर के मानगो स्थित जवाहरनगर महावीर कॉलोनी निवासी नंटू दास ने सोमवार को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By RAJESH SINGH | April 29, 2025 7:40 PM

Jamshedpur News :

जमशेदपुर के मानगो स्थित जवाहरनगर महावीर कॉलोनी निवासी नंटू दास ने सोमवार को जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नंटू ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में अपने मालिक पर मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उसने बताया कि जनवरी से एक प्राइवेट कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर के अधीन कार्य करते हुए उसने 5.40 लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान की सप्लाई की थी, जिसमें एक दुकानदार से भुगतान नहीं मिल पाया. इसके बाद मालिक ने उस पर 10 लाख रुपये चुकाने का दबाव बनाया और परिवार को भी धमकाया. सोमवार शाम छह बजे तक पांच लाख रुपये नहीं लौटाने पर जेल भिजवा देने की धमकी दी. मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर नंटू ने यह कदम उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है