Jamshedpur News : झामुमो ने सभी 11 प्रखंड व 4 नगर समितियों के संयोजक मंडली का किया गठन
Jamshedpur News : झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली के प्रमुख बाघराय मार्डी ने गुरुवार को सभी 11 प्रखंड व 4 नगर समितियों के लिए संयोजक मंडली की घोषणा कर दी है.
बहादुर किस्कू बने जमशेदपुर प्रखंड के संयोजक मंडली प्रमुख
सभी प्रखंड व 4 नगर समितियों के संयोजक मंडली अपनी जवाबदेही का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करें : बाघराय मार्डी
Jamshedpur News :
झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली के प्रमुख बाघराय मार्डी ने गुरुवार को सभी 11 प्रखंड व 4 नगर समितियों के लिए संयोजक मंडली की घोषणा कर दी है. साथ ही संयोजक मंडली के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे 15 मार्च तक पंचायत समितियों का गठन करना सुनिश्चित करें. यह जानकारी गुरुवार को जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी ने साकची झामुमो संपर्क कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर प्रखंड का संयोजक मंडली प्रमुख बहादुर किस्कू को बनाया गया है. उसी तरह बोड़ाम के लिए दीपांकर महतो, पटमदा- अश्विनी महतो, धालभूमगढ़- अर्जुन चंद्र हांसदा, डुमरिया मिर्जा सोरेन, गुड़ाबांदा-सुराई टुडू, बहरागोड़ा- असीत कुमार मिश्रा, चाकुलिया – धनंजय करुणामय, घाटशिला- वकील हेंब्रम, पोटका-सुधीर सोरेन व मुसाबनी के लिए प्रधान सोरेन को जिम्मेदारी दी गयी है. वहीं जुगसलाई नगर समिति के लिए समसाद अली, मानगो नगर समिति- फतेह चंद्र टुडू, चाकुलिया- मो. गुलाब एवं जमशेदपुर नगर समिति के लिए दलगोविंद लोहार को संयोजक मंडली प्रमुख बनाया गया है. श्री मार्डी ने कहा कि सभी संयोजक मंडली अपनी जवाबदेही का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे और पार्टी की जनाधार को मजबूत बनाने में अपनी महत्ती योगदान देंगे.विगत 17 फरवरी को झामुमो के विभिन्न रणनीतियों पर चिंतन-मंथन किया गया था. अब उन रणनीतियों को क्रमवार तरीके से धरातल पर उतारा जाये. इसके लिए पार्टी से जुड़े एक-एक कार्यकर्ता का सहयोग लें. संवाददाता सम्मेलन में प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन, सागेन पूर्ति, प्रीतम हेंब्रम, सुनील महतो, पिंटू दत्ता समेत संगठन के जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारीगण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
