jamshedpur news :जमशेदपुर चिड़ियाघर का मना 36वां स्थापना दिवस, इंटर्नशिप करने वाले विद्यार्थी सम्मानित
चिड़ियाघर की गरिमा को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने का किया आह्वान
चिड़ियाघर की गरिमा को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने का किया आह्वान
jamshedpur news :
टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) में शुक्रवार को टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी (टीएसजेडएस) का 36वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान इंटर्नशिप पूरी करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. सोसाइटी की स्थापना 16 जनवरी 1990 को टाटा स्टील के तत्कालीन प्रबंध निदेशक रूसी मोदी द्वारा की गयी थी, जिसका उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण, शिक्षा और जन सहभागिता को बढ़ावा देना है. कार्यक्रम की शुरुआत केक कटिंग समारोह से हुई, जिसमें टीएसजेडएस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, चिड़ियाघर के निदेशक डॉ नईम अख्तर और एचआर सदस्य विकास कुमार शामिल रहे. इस अवसर पर क्यूरेटर डॉ संजय कुमार महतो, शिक्षा अधिकारी डॉ सीमा रानी और डॉ एम पलित सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे. वक्ताओं ने कर्मचारियों से अनुशासन, निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए चिड़ियाघर की गरिमा को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने का आह्वान किया.समारोह के दौरान करीम सिटी कॉलेज के जूलॉजी व बॉटनी विभाग के 80 स्नातक विद्यार्थियों को इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट सेवाओं के लिए समरंजन महतो को बेस्ट एम्प्लॉयी ऑफ द ईयर तथा विश्वजीत मजूमदार को बेस्ट न्यूकमर एम्प्लॉयी अवॉर्ड प्रदान किया गया. कर्मचारियों के बीच सौहार्द बढ़ाने के लिए स्टाफ पिकनिक का भी आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
