Jamshedpur News : कदमा-सोनारी के थानेदारों की जानकारी में चल रहा है लॉटरी, मटका और लोहा टाल का अवैध कारोबार
Jamshedpur News : विधायक सरयू राय ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के साथ बैठक कर उन्हें कदमा और सोनारी एरिया में चल रहे अवैध कारोबार की लंबी लिस्ट सौंपी.
विधायक सरयू राय ने कदमा में चल रहे अवैध कारोबार-अड्डों की लिस्ट उपायुक्त को सौंपी
विधायक की शिकायत पर उपायुक्त ने दिये पुलिस की मिलीभगत की जांच के आदेश
Jamshedpur News :
विधायक सरयू राय ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के साथ बैठक कर उन्हें कदमा और सोनारी एरिया में चल रहे अवैध कारोबार की लंबी लिस्ट सौंपी. उन्होंने बताया कि कदमा और सोनारी क्षेत्र के कई सामुदायिक भवनों पर स्वार्थी तत्वों ने अवैध कब्जा कर रखा है और वहां से अपने व्यवसाय का संचालन कर रहे हैं. इस तरह के भवनों की सूची भी उन्होंने उपायुक्त को सौंपी है. बताया कि कदमा-सोनारी में लॉटरी, मटका, लोहा टाल की अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है. उन्होंने अवैध कारोबार वाले स्थलों की सूची भी उपायुक्त को सौंपी. कहा कि पुलिस की जानकारी के बिना अवैध कारोबार संभव नहीं है. इस पर शीघ्र रोक लगनी चाहिए और दोषी पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उपायुक्त ने सरयू राय को इस पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया और इसमें पुलिस की मिलीभगत की जांच कराने का आदेश भी दिया.विधायक सरयू राय ने कहा कि कदमा और सोनारी क्षेत्रों में कई स्थानों पर अवैध लॉटरी, मटका, सट्टा और जुआ तथा अवैध लोहा टाल के संचालन के अलावा बड़े पैमाने पर बालू का कारोबार हो रहा है. एनजीटी द्वारा नदी से बालू निकालने पर स्पष्ट रोक के बावजूद कदमा में खरकई नदी से रोज बालू की अवैध निकासी हो रही है और कम से कम आधा दर्जन 407 गाड़ियां, अहले सुबह वहां से बाहर भेजी जा रही है.
अवैध कारोबार-अड्डों की सूची
– कदमा, शास्त्रीनगर, ब्लॉक नं. 1, मस्जिद के सामने अवैध मटका का संचालन. -कदमा, रामजनमनगर, में ब्रिज के बगल में शौचालय के पास अवैध मटका का संचालन.– कदमा, बीणापाणि नर्सिंग होम के सामने अवैध मटका का संचालन.
– सोनारी के कागलनगर, टेंपू स्टैंड के पास अवैध मटका का संचालन.– सोनारी राम मंदिर पार्क के बगल में अवैध मटका का संचालन.
– कदमा, बाल्डबीन स्कूल के नीचे में अवैध स्क्रैप टाल का संचालन.– कदमा, अनिल सुर पथ लास्ट में मरीन ड्राइव, सामुदायिक शौचालय के बगल में अवैध लोहा कटिंग टाल.
– कदमा, ग्रीन पार्क लास्ट में सरकारी शौचालय के पास अवैध लोहा टाल का संचालन.– कदमा बाल्डबीन स्कूल के नीचे नानकी बाबा मंदिर के पास, प्रतिमानगर, बागे बस्ती, फार्म एरिया में स्थित हरिजन बस्ती में अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है.
– सोनारी के एमबी ज्वेलर्स के समीप और एयरपोर्ट के पास अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
