Jamshedpur News : ट्रांसपोर्टर से मांगी रंगदारी, चालक को पीटा

Jamshedpur News : बिरसानगर विजया गार्डेन फेज-5 निवासी व ट्रांसपोर्टर सुनील पारिक से बिहार के गया जिला अंतर्गत डोभी निवासी धीरज सिन्हा ने रंगदारी की मांग की है.

By RAJESH SINGH | March 12, 2025 12:06 AM

गया के डोभी का रहने वाला है आरोपी धीरज सिन्हा

Jamshedpur News :

बिरसानगर विजया गार्डेन फेज-5 निवासी व ट्रांसपोर्टर सुनील पारिक से बिहार के गया जिला अंतर्गत डोभी निवासी धीरज सिन्हा ने रंगदारी की मांग की है. धीरज सिन्हा ने सुनील पारिक से प्रति गाड़ी 200 रुपये की मांग की है. रुपये देने से इंकार करने पर धीरज सिन्हा व उसके साथियों ने सुनील पारिक के ट्रक चालक के साथ मारपीट भी की. इस संबंध में सुनील पारिक ने साकची थाना में धीरज सिन्हा के खिलाफ रंगदारी का केस दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में सुनील पारिक ने बताया है कि उनका टाटा स्टील से देश के अलग-अलग हिस्से में ट्रांसपोर्ट से सामान जाता है. इस क्रम में डोभी चेक पोस्ट पर धीरज सिन्हा द्वारा फोन व मैसेज कर प्रति वाहन 200 रुपये की मांग की जा रही है. सुनील पारिक के अनुसार रुपये देने से इंकर करने पर वाहनों में तोड़फोड़ व कर्मचारी की पिटाई की धमकी दी. गत जनवरी माह में धीरज सिन्हा व उसके साथी ने मारपीट कर जानलेवा हमला किया था. गत सात मार्च को हमारा ट्रक राजस्थान से सामान लेकर चाईबासा जा रहा था. इसी बीच डोभी में धीरज सिन्हा व उसके साथियों ने ट्रक चालक रंजीत प्रसाद के साथ मारपीट की. इसके अलावा वाहन में तोड़फोड़ भी की. इस संबंध में ट्रक चालक ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है. इधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है