jamshedpur news : निपाह वायरस को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों को दिये निर्देश
सिविल सर्जन ने संदिग्ध मरीज मिलने पर तुरंत जिला सर्विलांस विभाग को सूचित करने के लिए कहा
सिविल सर्जन ने संदिग्ध मरीज मिलने पर तुरंत जिला सर्विलांस विभाग को सूचित करने के लिए कहा
jamshedpur news :
पश्चिम बंगाल सहित देश के कई राज्यों में निपाह वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने जिले के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने निर्देश दिया है कि किसी भी संदिग्ध मरीज के मिलने पर बिना देरी जांच करायी जाये और इसकी सूचना तत्काल जिला सर्विलांस विभाग को दी जाये. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जिले की सीमाएं पश्चिम बंगाल से सटी होने के कारण संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है. निपाह वायरस कम समय में तेजी से फैलने की क्षमता रखता है. इसे देखते हुए जिले के प्रवेश द्वारों, स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में निगरानी बढ़ा दी गयी है. सिविल सर्जन ने कहा कि सतर्कता और समय पर जांच ही इस जानलेवा बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है.क्या है निपाह वायरस और कैसे फैलता है
निपाह एक जूनोटिक वायरस है, जो जानवरों से मनुष्यों में फैलता है. यह मुख्य रूप से फल खाने वाले चमगादड़ों से फैलता है. चमगादड़ों द्वारा कुतरे गये फल खाने, संक्रमित सूअरों के संपर्क में आने या संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क से यह वायरस फैल सकता है.इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
निपाह के शुरुआती लक्षण सामान्य फ्लू जैसे होते हैं, जिनमें तेज बुखार, असहनीय सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ शामिल है. गंभीर स्थिति में दिमागी सूजन और बेहोशी भी हो सकती है.स्वास्थ्य विभाग की अपील
जमीन पर गिरे या पक्षियों द्वारा कुतरे गये फल न खाएं. फल अच्छी तरह धोकर और छीलकर ही सेवन करें. सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने कहा कि यदि किसी को तेज बुखार के साथ भ्रम या बेहोशी जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाएं और अफवाहों से बचते हुए केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
