Jamshedpur News : उपायुक्त ने विशिष्ट अनुभाजन एवं आपूर्ति कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, कार्यों में सुधार के निर्देश

Jamshedpur News : उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बुधवार को विशिष्ट अनुभाजन एवं आपूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण कर संचालित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने लंबित संचिकाओं के शीघ्र निष्पादन और कार्यों के समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिये.

By RAJESH SINGH | March 13, 2025 1:05 AM

Jamshedpur News :

उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बुधवार को विशिष्ट अनुभाजन एवं आपूर्ति कार्यालय का औचक निरीक्षण कर संचालित कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने लंबित संचिकाओं के शीघ्र निष्पादन और कार्यों के समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सस्पेंड पीडीएस संचालकों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई करते हुए नियमानुसार लाइसेंस रद्द करने का निर्देश दिया. उन्होंने कर्मियों से आवंटित कार्यों की जानकारी ली और स्वीकृत पदों की तुलना में कर्मचारियों की उपलब्धता पर भी चर्चा की. निरीक्षण के क्रम में लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका और उपस्थिति पंजी की जांच कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य के प्रति जवाबदेह बनें तथा योजनाओं की प्रगति सुनिश्चित करें. इस दौरान निदेशक एनईपी संतोष गर्ग, एसओआर राहुल आनंद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है