Jamshedpur News : डीसी कर्ण सत्यार्थी से मिला सीजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल

Jamshedpur News : सीजीपीसी के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उनका नागरिक अभिनंदन किया.

By RAJESH SINGH | June 6, 2025 7:05 PM

सीजीपीसी की चुनावी प्रक्रिया सही, जरूरत पड़ने पर दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रदान करेगा प्रशासन : भगवान सिंह

Jamshedpur News :

सीजीपीसी के 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उनका नागरिक अभिनंदन किया. इस दौरान उपायुक्त को कोल्हान स्तर पर संचालित सीजीपीसी के कार्य व संविधान के बारे में बताया. प्रधान भगवान सिंह ने पूरे कोल्हान की 34 गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों एवं मान्यता प्राप्त संस्थाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी. साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर की जा रही चुनावी प्रक्रिया के बारे में भी डीसी को बताया. प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि उपायुक्त ने सीजीपीसी की प्रक्रिया का समर्थन किया. कहा है कि सीजीपीसी शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव कराये, जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रदान किया जायेगा. उपायुक्त से मिलनेवालों में सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, चंचल सिंह, लखविंदर सिंह, अमरजीत सिंह भामरा, परविंदर सिंह सोहल, सुखविंदर सिंह राजू, सुरजीत सिंह, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, जगतार सिंह नागी आदि कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है