Jamshedpur News : टेल्को लोयोला बीएड कॉलेज प्रांगण में कापू समाज का वार्षिक वनभोज

टेल्को स्थित लोयोला बीएड कॉलेज प्रांगण में कापू समाज का वार्षिक वनभोज आयोजित हुआ. इसमें कापू समाज के 300 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया.

By RAJESH SINGH | December 24, 2025 1:09 AM

Jamshedpur News :

टेल्को स्थित लोयोला बीएड कॉलेज प्रांगण में कापू समाज का वार्षिक वनभोज आयोजित हुआ. इसमें कापू समाज के 300 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया. लजीज व्यंजन के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा फन गेम, डांस और म्यूजिक चेयर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस वनभोज में मुख्य रूप से कापू समाज के अध्यक्ष सीए नायडू, महासचिव जगदीश राव, गुरुनाथ राव, भास्कर, पीके राव, सत्यनारायण, मोहन राव, तारकेश्वर, बीके राव, किशोर, बंटी, विजय, रवि, काली प्रसाद, शंकर नायडू, संतोष, बी नरसिंह व कापू समाज के कई महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है