Jamshedpur News : 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बंद रहेंगे जुबिली पार्क के दोनों गेट, पैदल जा सकेंगे पर्यटक
Jamshedpur News : सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक के लिए जुबिली पार्क के दोनों गेट (साकची व बिष्टुपुर) को बंद करने का फैसला किया है.
पैदल जाकर पर्यटक घूमने व पिकनिक का आनंद ले सकते हैं
Jamshedpur News :
सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक के लिए जुबिली पार्क के दोनों गेट (साकची व बिष्टुपुर) को बंद करने का फैसला किया है. धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी आदेश में बताया कि टाटा स्टील के महाप्रबंधक टाउन आरके सिंह ने पत्र लिखकर उक्त संबंध में आग्रह किया था. आरके सिंह ने जिला प्रशासन को लिखे पत्र में कहा था कि साल के अंत से लेकर नये साल के आगमन (अंतिम सप्ताह व प्रारंभ का सप्ताह) तक जुबिली पार्क में काफी संख्या में पर्यटक जमशेदपुर, आसपास व अन्य राज्यों से पिकनिक मनाने के लिए एकत्रित होते हैं. इस वजह से पार्क और मुख्य सड़क के दोनों ओर अत्यधिक भीड़ होने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. सुरक्षा कारणों से जुबिली पार्क के दोनों गेट को बंद करने की कार्रवाई की जानी चाहिए. हालांकि सैलानियों के लिए जुबिली पार्क खुला रहेगा. पैदल जाकर पर्यटक यहां घूमने व पिकनिक का आनंद ले सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
