Jamshedpur News : अन्न की बर्बादी को रोकने का अभियान, उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाये नाली में
Jamshedpur News : मारवाड़ी सम्मेलन की साकची शाखा द्वारा मंगलवार को जुबिली निक्को पार्क वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा का निक्को पार्क में वनभोज, 1500 से अधिक लोग हुए शामिल
Jamshedpur News :
मारवाड़ी सम्मेलन की साकची शाखा द्वारा मंगलवार को जुबिली निक्को पार्क वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें साकची मारवाड़ी समाज परिवारों के लगभग 1500 महिला-पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए. मारवाड़ी समाज ने मिलन समारोह में स्वच्छता अभियान के साथ अन्न मत करो बर्बाद (उतना ही लो थाली में, व्यर्थ न जाये नाली में) का बेहतर संदेश देते हुए स्लोगन लिखे हुए कई बैनर लगा रखे थे. पिकनिक एरिया में हुए समारोह के दौरान बच्चों और महिलाओं के लिए मनोरंजक खेलकूद-फनगेम हुए, तो बड़ों ने कई खेल का लुत्फ उठाया. खेलकूद व प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. खेलकूद व प्रतियोगिता को सफल बनाने में कविता अग्रवाल, अंजू चेतानी, वर्षा चौधरी, राखी अग्रवाल, मंजू खंडेलवाल, पिंकी केडिया, स्वेता मोदी, सिमा संघी, मुस्कान अग्रवाल, रेखा अग्रवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा. मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल ने कहा कि आने वाला नया साल 2026 मारवाड़ी समाज के लिए संगठन विस्तार का वर्ष होगा और अधिक से अधिक नये सदस्य बनाये जायेंगे और संगठन को मजबूत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन होने से समाज में एकता बनी रहती है. मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा के महामंत्री बबलू अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष सन्नी संघी ने बताया इस तरह के आयोजन से समाज में एकता बनी रहती है. समारोह संपन्न होने के बाद समाज के लोगों ने मिलकर पिकनिक एरिया की सफाई भी की. कार्यक्रम में ओम प्रकाश रिंगसिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, पंकज संघी, कुशल गनेड़ीवाल, निर्मल पटवारी, अशोक गुप्ता, अशोक चौधरी, कमल अग्रवाल, विजय आनंद मूनका आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
