Jamshedpur News : अरविंद तिवारी को मिलेगा उमंग फेलोशिप

Jamshedpur News : पोटका के टांगराइन स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी को टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई की ओर से उमंग फेलोशिप के लिए चुना गया है.

By RAJESH SINGH | July 14, 2025 1:47 AM

Jamshedpur News :

पोटका के टांगराइन स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी को टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज मुंबई की ओर से उमंग फेलोशिप के लिए चुना गया है. यह फेलोशिप पूरे देश भर से चयनित 50 शिक्षकों को प्रदान की जा रही है, जिन्हें 50 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस फेलोशिप के तहत अरविंद तिवारी को कई अवसर पर प्राप्त होंगे. कक्षा में नवीनतम एसइएल ढांचे को समझने और लागू करने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. उमंग फेलोशिप का उद्देश्य शिक्षकों को उनके कौशल और ज्ञान को बढ़ाने में मदद करना है. अरविंद तिवारी को इससे अपने शिक्षण कौशल को और भी बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है