Jamshedpur News : जिले में 45 योग शिक्षकों की हुई नियुक्ति

Jamshedpur News : जिले में चल रहे आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में योगा का क्लास शुरू करना है. इसके लिए आयुष विभाग के द्वारा पिछले दिनों योग शिक्षकों का इंटरव्यू लिया था.

By RAJESH SINGH | May 28, 2025 1:15 AM

Jamshedpur News :

जिले में चल रहे आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में योगा का क्लास शुरू करना है. इसके लिए आयुष विभाग के द्वारा पिछले दिनों योग शिक्षकों का इंटरव्यू लिया था. इसकी जानकारी देते हुए जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकुल कुमार दीक्षित ने बताया कि सभी चयनित योग शिक्षकों को जिले में चल रहे आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पदस्थापित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 72 लोगों का इंटरव्यू लिया गया था, जिसमें 45 लोगों का चयन किया गया है. नौ लोगों का नाम प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. चयनित 45 लोगों में अगर कोई ज्वाइन नहीं करता है, तो उन लोगों को नियुक्त किया जायेगा. उन्होंने कहा कि चयनित सभी शिक्षकों को 250 रुपये प्रति क्लास दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है