Jamshedpur News : टेल्को में 10वीं के छात्र ने की आत्महत्या

Jamshedpur News : टेल्को थाना क्षेत्र के बजरंगी बागान में गुरुवार की रात ऋतुराज सिंह (16 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By RAJESH SINGH | July 12, 2025 1:19 AM

नाबालिग के पिता स्टेशन गये थे मां को छोड़ने, लौटे तो बेटे को फंदे पर लटका पाया

Jamshedpur News :

टेल्को थाना क्षेत्र के बजरंगी बागान में गुरुवार की रात ऋतुराज सिंह (16 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. देर रात घरवालों ने ऋतुराज सिंह को फंदे से लटका देखा तो उतार कर आनन-फानन में टीएमएच ले गये. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक 10वीं कक्षा का छात्र था.परिजन के अनुसार गुरुवार की रात ऋतुराज की मां ट्रेन से गांव के लिए रवाना हुई थी. पिता उन्हें छोड़ने स्टेशन गये थे. इसी दौरान ऋतुराज सिंह ने कमरे में फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. पिता वापस लौटे तो कमरे का दरवाजा बंद पाया. आसपास के लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा खोला तो ऋतुराज को पंखे में फंदे से लटका पाया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शुक्रवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है