Jamshedpur news. जमशेदपुर को सबके सहयोग से बनाना है नंबर वन : रितुराज सिन्हा

टाटा स्टील यूआइएसएल ने जमशेदपुर के स्वच्छ शहर के लक्ष्य को प्राप्त करना वाले कार्य बल को प्रशंसा समारोह में सम्मानित किया

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 25, 2025 8:14 PM

Jamshedpur news.

जमशेदपुर देश के टॉप तीन शहरों में शुमार हुआ है, जिसे नंबर वन बनाना है. यह यहां की सफाई कर्मचारियों से लेकर हर किसी के सहयोग का नतीजा है. इसे और बेहतर बनाने में मिशन के तहत काम करना निरंतर जारी रखना होगा. यह बातें टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी रितुराज सिन्हा ने कही. वे जमशेदपुर को तीसरा स्थान मिलने पर कार्य बलों के साथ खुशियों का इजहार कर रहे थे. टाटा स्टील यूआइएसएल ने जुस्को स्कूल कदमा के कुडी मोहंती ऑडिटोरियम में एक प्रशंसा समारोह का आयोजन किया. समारोह का उद्देश्य 3-10 लाख जनसंख्या श्रेणी में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में तीसरा स्थान प्राप्त करने और जीएफसी 5-स्टार रेटिंग और वाटर प्रमाणन प्राप्त करने वाला झारखंड का पहला शहर बनने की जमशेदपुर की उत्कृष्ट उपलब्धि का खुशी मनाना था. इस कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक, रितु राज सिन्हा ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि यह उपलब्धि प्रतिदिन किये गये निरंतर और समर्पित प्रयासों का परिणाम है. तीसरे स्थान पर पहुंचना जमशेदपुर के लिए एक महत्वपूर्ण छलांग है.इस अवसर पर टीएसयूएस श्रमिक यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, टाउन ओएंडएम के महाप्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह, विद्युत सेवा प्रभाग के वरिष्ठ महाप्रबंधक विजय प्रकाश सिंह, जमशेदपुर टाउन ओएंडएम के उप महाप्रबंधक कर्नल अर्नेस्ट पॉल भी उपस्थित थे. समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने ट्रॉफी के साथ गर्व से तस्वीरें खिंचवाईं. प्रशंसा समारोह में गर्व और कृतज्ञता के क्षण देखे गये, जिसमें उन सफाई टीमों का विशेष आभार व्यक्त किया गया, जिनका अथक समर्पण इस सफलता की कहानी का आधार रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है