jamshedpur fc sign three new player: जेएफसी ने डेनियल, जयेश राणे व निशु कुमार से किया अनुबंध

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी ने डूरंड कप के लिए अपनी टीम को मजबूती प्रदान करते हुए तीन नये खिलाड़ी के साथ करार किया है.

By NESAR AHAMAD | July 15, 2025 11:29 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी ने डूरंड कप के लिए अपनी टीम को मजबूती प्रदान करते हुए तीन नये खिलाड़ी के साथ करार किया है. इसमें फॉरवर्ड डेनियल लालहलिम्पुइया, मिडफ़ील्डर जयेश राणे और डिफेंडर निशु कुमार का नाम शामिल है. 27 वर्षीय डेनियल लालहलिम्पुइया ने भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी की. 2016 में बेंगलुरु एफसी के साथ अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी. 32 साल के जयेश राणे आई-लीग में मुंबई एफसी के युवा खिलाड़ियों के साथ शुरुआत की और फिर चेन्नईयन एफसी, आइज़ोल एफसी, बेंगलुरु एफसी और मुंबई सिटी एफसी में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. लेफ्ट-बैक निशु कुमार टीम को डिफेंस में मजबूती देंगे. चंडीगढ़ फुटबॉल अकादमी और एआईएफएफ एलीट अकादमी में अपने कौशल को निखारा है. निशु ने अपने पेशेवर करियर में बेंगलुरु एफसी, केरला ब्लास्टर्स एफसी और आईएसएल में ईस्ट बंगाल एफसी के साथ समय बिताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है