Jamshedpur News: “बाबा बुड्ढा जी निवास ” बनकर तैयार, 2 मार्च को उद्घाटन

Jamshedpur News: साकची के गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमिटी ने ग्रंथियों और रागियों की सुख-सुविधा के लिए ''बाबा बुड्ढा जी निवास'' का निर्माण करवाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 12:22 AM

ग्रंथी और रागीयों के लिए ””बाबा बुड्ढा जी निवास”” रिहायश आधुनिक सुविधाओं से है लैस : निशान सिंह

Jamshedpur News:

साकची के गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमिटी ने ग्रंथियों और रागीयों की सुख-सुविधा तथा सहूलियतों को सर्वोच्च रखते हुए उनके लिए उच्चस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस ””बाबा बुड्ढा जी निवास”” रिहायश का निर्माण करवाया है. इसका उद्घाटन आगामी 2 मार्च को किया जायेगा तथा ग्रंथियों को सौंप दिया जायेगा. उद्घाटन समारोह को लेकर प्रधान निशान सिंह के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों ने अनौपचारिक बैठक की. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 2 मार्च, दिन रविवार को कीर्तन दरबार का उपराला किया जायेगा. इसके बाद गुरु महाराज जी का आदेश प्राप्त करने के लिए अरदास बेनती के बाद ग्रंथी को “बाबा बुड्ढा जी निवास ” रिहायश की चाभी सौंपी जायेगी. सरदार निशान सिंह की अध्यक्षता में महासचिव शमशेर सिंह सोनी, गुरपाल सिंह, अजायब सिंह, सतनाम सिंह घुम्मन, बलबीर सिंह, जसबीर सिंह गांधी, मनोहर सिंह मित्ते, रोहित दीप सिंह, दलजीत सिंह और जैमल सिंह बैठक में उपस्थित रहे. ””बाबा बुड्ढा जी निवास”” रिहायश के बारे में जानकारी देते हुए गुरुद्वारा के प्रधान सरदार निशान सिंह ने बताया कि ग्रंथियों और रागीयों के सम्मान में आधुनिक तकनीक से बने वातानुकूलित दो कमरे के आलावा हॉल, रसोई व स्नानागार का निर्माण किया जा रहा है, ताकि वे सुख-सुविधा व अन्य सहूलियतों के साथ निवास कर सकें. गौरतलब है कि, एक वर्ष पूर्व साकची गुरुद्वारा कमिटी द्वारा रिहायश का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था. बताते चलें कि सिख इतिहास में बाबा बुड्ढा जी का एक विशेष स्थान है, मानयोग बाबा बुड्ढा जी दरबार साहिब तख्त श्री हरमंदिर साहिब, अमृतसर के पहले ग्रंथी थे. इसीलिए उनके नाम पर इस रिहायश का नामकरण किया गया है. स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी जतिंदरपाल कौर और सुखमणि साहिब जत्था की प्रधान बीबी राज कौर ने साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी को इसके निर्माण के लिए बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है