ISL JFC WIN AGAINST MOHAMDDAN SPORTING : सीजन में दूसरी बार जेएफसी ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराया

JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. जेएफसी की टीम ने कोलकाता में खेले गये इंडियन सुपर लीग के एक मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 2-0 से हराया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 10:11 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने गुरुवार को कोलकाता स्थित किशोर भारती क्रीड़ांगन में खेले गये इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के एक मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 2-0 से हराया. रेड माइनर्स की जीत में लेफ्ट विंगर रित्विक दास ने छठे और स्थानापन्न राइट-बैक निखिल बारला ने 82वें मिनट में गोल किया. मोहम्मडन स्पोर्टिंग की यह 11 घरेलू मैचों में आठवीं हार है. वहीं इस जीत के साथ ही रेड माइनर्स ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग पर लीड डबल पूरा कर लिया. जमशेदपुर एफसी के लेफ्ट-बैक मोहम्मद उवैस को मजबूत डिफेंडिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. आज, ब्लैक एंड व्हाइट ब्रिगेड की घर पर एक और हार से भारतीय सहायक कोच मेहराजुद्दीन वाडू निश्चित रूप से निराश होंगे. मोहम्मडन स्पोर्टिंग 21 मैचों में दो जीत, पांच ड्रॉ और 14 हार से 11 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर बैठी हुई है. वहीं, रेड माइनर्स की जीत से मुख्य कोच खालिद जमील जरूर प्रसन्न होंगे. जमशेदपुर एफसी 21 मैचों में 12 जीत, एक ड्रॉ और आठ हार से 37 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. पहले हाफ में दबदबा जमशेदपुर एफसी का रहा, क्योंकि रेड माइनर्स ने लेफ्ट-विंगर रित्विक दास के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा. लिहाजा, रेड माइनर्स 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गए. गेंद पर ज्यादा नियंत्रण जमशेदपुर एफसी का 51 फीसदी रहा. रेड माइनर्स ने सात प्रयास किए, जिनमें से दो शॉट टारगेट पर रखे और एक पर गोल किया. वहीं, गेंद पर 49 फीसदी कब्जा रखने वाली मोहम्मडन स्पोर्टिंग बेहद डिफेंसिव खेलती नजर आई और गेंद ज्यादातर समय उसी के बॉक्स और उसके आस-पास रही. इस कारण ब्लैक एंड व्हाइट ब्रिगेड की तरफ से आया एकमात्र प्रयास दिशाहीन रहा. यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला हुआ था और आज, जमशेदपुर एफसी ने दूसरी बार जीत हासिल की है. इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में कोच खालिद जमील की टीम का पलड़ा भारी रहा, क्योंकि उसने रिवर्स फिक्स्चर 3-1 से जीता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है