Ipl Fank park Jamshedpur : शहर में लगेगा फैन पार्क, क्रिकेट प्रेमी आइपीएल के फाइनल मैच का लेंगे आनंद

जमशेदपुर. जमशेदपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशबरी है. बीसीसीआइ की ओर से शहर में आइपीएल फैन पार्क का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | April 22, 2025 11:32 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशबरी है. बीसीसीआइ की ओर से शहर में आइपीएल फैन पार्क का आयोजन किया जायेगा. जमशेदपुर में 23 मई और 25 मई को आइपीएल का फैन पार्क लगाया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान फैन पार्क का आयोजन होगा. 23 मई को प्ले-ऑफ मैच का लाइव प्रसारण फैन पार्क में होगा. वहीं, 25 मई को आइपीएल के फाइनल का सीधा प्रसारण फैन पार्क में किया जायेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने 2025 सीजन के लिए टाटा आइपीएल फैन पार्क्स लगाने की घोषणा की है. इस वर्ष बीसीसीआइ की ओर से 23 राज्यों के 50 शहरों में फैन पार्क लगाया जायेगा. झारखंड में जमशेदपुर के अलावा धनबाद में 10 और 11 मई को फैन पार्क लगाया जायेगा. लाइव मैच स्क्रीनिंग, संगीत, मनोरंजन, फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने का क्षेत्र और वर्चुअल बल्लेबाजी क्षेत्र, नेट्स के माध्यम से गेंदबाजी, फेस-पेंटिंग क्षेत्र, प्रतिकृति डगआउट, चीयर-ओ-मीटर और 360 डिग्री फोटो बूथ सहित रोमांचक गतिविधियों से परिपूर्ण, आइपीएल फैन पार्कों का लक्ष्य प्रशंसकों को जोड़ना और रोमांच लाना है. इस फैन पार्क में दर्शकों की इंट्री पूरी तरह से फ्री होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है