Jamshedpur News : बच्ची की कस्टडी को लेकर जांच पूरी, एसआइआर रिपोर्ट के बाद होगा फैसला

Jamshedpur News : कदमा की छह वर्षीय बच्ची की कस्टडी को लेकर मां और मौसी के बीच विवाद गहराता जा रहा है. बच्ची 10 जुलाई से बाल सुधार गृह में है

By RAJESH SINGH | July 16, 2025 1:15 AM

Jamshedpur News :

कदमा की छह वर्षीय बच्ची की कस्टडी को लेकर मां और मौसी के बीच विवाद गहराता जा रहा है. बच्ची 10 जुलाई से बाल सुधार गृह में है और फिलहाल बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की निगरानी में सुरक्षित है. विभागीय सूत्रों के अनुसार, कस्टडी प्रक्रिया से जुड़ी अधिकांश औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं, लेकिन अंतिम निर्णय सोशल इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट (एसआइआर) आने के बाद ही लिया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, बच्ची का बयान सीडब्ल्यूसी द्वारा दर्ज कर लिया गया है, जिसमें उसने अपनी इच्छा स्पष्ट रूप से बतायी है. साथ ही उसकी काउंसलिंग प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. बच्ची की मां रश्मि सिंह और पिता संजीत सिंह का भी बयान दर्ज किया जा चुका है, जबकि मौसी पिंकी और उनके पति बालकृष्णा का बयान अब तक नहीं लिया गया है. विभाग का कहना है कि यदि एसआइआर रिपोर्ट की समीक्षा के बाद जरूरत पड़ी, तो उनका बयान भी दर्ज किया जायेगा. गौरतलब है कि रश्मि सिंह और उनकी बहन पिंकी के बीच बच्ची की देखरेख को लेकर विवाद है. मामले की शिकायत सीडब्ल्यूसी और कदमा थाना में की गयी थी. बीते बुधवार की रात कदमा व सोनारी पुलिस ने बच्ची को पिंकी के घर से लाकर सीडब्ल्यूसी को सौंपा था. इसके विरोध में पिंकी और उनके पति बालकृष्णा डीसी कार्यालय के समक्ष धरने पर भी बैठे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है