inter departmental chess tournament: शेयर्ड सर्विसेज से आदर्श कुमार बने विजेता

टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित अंतर विभागीय शतरंज प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया.

By NESAR AHAMAD | July 23, 2025 7:59 PM

जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित अंतर विभागीय शतरंज प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में शेयर्ड सर्विसेज के आदर्श कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. टीएसके के संजय कुमार स्वाइं उपविजेता बने. शेयर्ड सर्विसेज के कौशल कुमार झा को तीसरा स्थान मिला. इस प्रतियोगिता में 16 विभाग के कुल 85 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मेरलिन फिरदौस अंकलेसरिया, टाटा स्टील खेल विभाग की अनन्या लीपी और रेणु भदोरिया, जयंत कुमार भुइंया, चीरंजीला, विशाल कुमार मिंज व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है