Inter centre bodybuilding championship: चंदन शेखर बने बेस्ट बॉडी बिल्डर
सोनारी कम्युनिटी सेंटर में बुधवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से इंटर सेंटर बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया
जमशेदपुर. सोनारी कम्युनिटी सेंटर में बुधवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से इंटर सेंटर बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें सोनारी सेंटर ओवरऑल चैंपियन बना. वहीं, भालुबासा उपविजेता रहा. सोनारी के चंदन शेखर बेस्ट बॉडी बिल्डर बने. पुरुष वर्ग में सोनारी के अफरीदी खान और महिला वर्ग में भालुबासा की प्रेरणा महतो को बेस्ट फिजिक के खिताब से नवाजा गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में केशव कुमार रंजन (हेड, जमशेदपुर इंपैक्ट क्लस्टर), ललित कुमार दास (मैनेजर, सीएसआर टीएसएएफ), एन दिलीप कुमार (चीफ, कॉरपोरेट ऑडिट आइटी), प्रशांत सिंह (नेशनल बॉडी बिल्डर) व ओम प्रकाश शर्मा (यूनियन कमेटी मेंबर, डीब्ल्यूयू) मौजूद थे. प्रतियोगिता में कुल 177 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें नौ महिलाओं ने भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
