Jamshedpur news. जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने किया जुगसलाई जलापूर्ति केंद्र का निरीक्षण

जलापूर्ति केंद्र के अंतर्गत जल उपचार संयंत्र की बदहाली एवं कुव्यवस्था के कारण सालों से तकरीबन 75-80 हजार की आबादी प्रभावित

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 18, 2025 7:40 PM

Jamshedpur news.

कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ने जुगसलाई में लगातार हो रही दूषित जल की आपूर्ति की जांच करने के लिए पहुंचे. पूरी टीम के साथ उन्होंने यहां के जलापूर्ति उपचार संयंत्र को देखा और वस्तुस्थिति की जानकारी ली. जुगसलाई स्थित जलापूर्ति केंद्र के अंतर्गत जल उपचार संयंत्र की बदहाली एवं कुव्यवस्था के कारण सालों से तकरीबन 75-80 हजार की आबादी प्रभावित है, पर संबंधित विभाग की उदासीनता अपने चरम पर है, जिसकी वजह से स्थानीय निवासी दूषित जल के सेवन को बाध्य हैं. इसी समस्या को लेकर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ने जलापूर्ति केंद्र के जल उपचार संयंत्र का दौरा किया एवं वस्तुस्थिति को समझा.इस संदर्भ में बीते मंगलवार को धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में जुगसलाई के सैकड़ों स्थानीय निवासियों एवं जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा था. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक निर्देश भी दिये थे एवं त्वरित समाधान का आश्वासन भी दिया था, पर आज तीन दिनों के बाद भी इस दिशा में जब ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो जुगसलाई निवासियों के आग्रह पर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ने जल उपचार संयंत्र का दौरा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है