लुधियाना, वैष्णो देवी जाने वाले के लिए खुशखबरी, झारखंड से चलने वाली इस ट्रेन का रोजाना हो सकता है परिचालन

सीनियर डीसीएम से बात करने के बाद निदेशक रघुवंश कुमार ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जम्मूतवी एक्सप्रेस को रोजाना करने की अनुशंसा महाप्रबंधक अर्चना जोशी को भेजी है

By Sameer Oraon | January 6, 2023 1:12 PM

झारखंड के टाटा नगर स्टेशन से रोजाना जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालमन हो सकता है. ऐसा हुआ तो अमृतसर, लुधियाना, वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. दरअसल कल जमशेदपुर में 21 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने टाटा नगर स्टेशन के निदेशक से मुलाकात की. जहां जम्मूतवी एक्सप्रेस को रोजाना चलाने की मांग रखी गयी.

सीनियर डीसीएम से बात करने के बाद निदेशक रघुवंश कुमार ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जम्मूतवी एक्सप्रेस को रोजाना करने की अनुशंसा महाप्रबंधक अर्चना जोशी को भेजी है. आपको बता दें कि अभी जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में 3 दिन ही होता है. इससे वैष्णो देवी, लुधियाना जाने वाले यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जलियावाला बाग एक्सप्रेस का फिर शुरू होगा परिचालन

टाटा नगर स्टेशन के निदेशक ने ये भी बताया कि ठंड और कुहासा की वजह से जालियांवाला बाग एक्सप्रेस को बंद किया गया है. जैसे ही मौसम में सुधार होता है इसे फिर शुरू कर दिया जायेगा. शैलेंद्र सिंह और भगवान सिंह ने बताया कि रेल अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि हावड़ा से टाटानगर होते हुए लुधियाना तक एक नयी ट्रेन जल्द चालू होगी.

टाटा से बेंगलुरु के बीच 6 को चलेगी स्पेशल ट्रेन

जमशेदपुर. टाटा से बेंगलुरु के लिए विशेष ट्रेन 6 और 7 जनवरी को चलेगी. टाटा से सुबह 4.50 बजे खुलेगी और बेंगलुरु रात 8 बजे पहुंचेगी. इसका स्टॉपेज सीनी, चक्रधरपुर, गोइलकेरा, जराइकेला, राउरकेला, राजगांगपुर और झारसुगुड़ा में होगा.

Next Article

Exit mobile version