Indian golf premier league started at beldih golf course: l पहले दिन पुखराज सिंह गिल रहे शीर्ष पर
लुधियाना के पुखराज सिंह गिल अर्जुन मुंडा के सहयोग से आयोजित आजीपीएल (इंडिन गोल्फ प्रीमियर लीग) आमंत्रण जमशेदपुर टूर्नामेंट के पहले दिन शीर्ष पर रहे
जमशेदपुर. लुधियाना के पुखराज सिंह गिल अर्जुन मुंडा के सहयोग से आयोजित आजीपीएल (इंडिन गोल्फ प्रीमियर लीग) आमंत्रण जमशेदपुर टूर्नामेंट के पहले दिन शीर्ष पर रहे. 72 पार वाले बेल्डीह गोल्फ कोर्स में खेले गये प्रतियोगिता के पहले राउंड में 9 अंडर 63 के शानदार स्कोर के साथ पुखराज ने खुद को पोल पोजिशन तक पहुंचाया. इसके साथ ही पुखराज ने चंडीगढ़ के हरेंद्र गुप्ता पर चार शॉट की बढ़त बना ली है. हरेंद्र गुप्ता ने 5-अंडर 67 का स्कोर के साथ सुधीर शर्मा (67) और सचिन बैसोया (67) के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. यशस चंद्र 4-अंडर 68 के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर हैं. यशस तीसरे होल पर शुरुआती बोगी से उबर गए. इसके बाद उन्होंने पांच बर्डी लगायी. आइजीपीएल ऑर्डर ऑफ मेरिट लीडर और पिछले दो इवेंट के विजेता अमन राज ने 3 अंडर 69 का स्कोर किया और पूर्व एशियन टूर विजेताओं चिन्नस्वामी मुनियप्पा और चिराग कुमार, अश्वीर सैनी, आईएल आलाप और त्रिशूल चिनप्पा भी 69 के स्कोर के साथ छठे स्थान पर है. छह खिलाड़ी संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं. दो उभरते हुए सितारे, कार्तिक सिंह (70) और वीर गणपति (71) का पहला राउंड ठीक-ठाक रहा. कार्तिक 12वें स्थान पर थे और वीर 17वें स्थान पर रहे. जैसा कि राघव चुघ (71) भी थे. कार्तिक और वीर दोनों ही इस सीजन में पहले दूसरे स्थान पर रहकर जीत के करीब पहुंच चुके हैं. इस प्रतियोगिता में तीन गैर पेशेवर खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
