hockey summer camp at ntha: एनटीएचए में 65 बच्चे सीख रहें है हॉकी के गुर

जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) में समर कैंप का आयोजन किया गया है.

By NESAR AHAMAD | May 12, 2025 10:58 PM

जमशेदपुर. नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) में समर कैंप का आयोजन किया गया है. इसमें 65 बच्चे हॉकी के गुर सीख रहे हैं. इस कैंप का उद्घाटन मुख्य अतिथि गुरमीत सिंह राव ने किया. शिविर के दौरान प्रतिभागियों को एक सुव्यवस्थित कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें हॉकी की बुनियादी तकनीकों का अभ्यास, वीडियो विश्लेषण, मज़ेदार खेल गतिविधियां और शारीरिक फिटनेस से जुड़े अभ्यास शामिल हैं. यह कैंप 20 मई तक चलेगा. इस कैंप में शामिल होने के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी है. तार कंपनी टेल्को के समीप स्थित नवल टाटा हॉकी एकेडमी में जाकर कोई भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है