Jamshedpur news. हो समाज ने शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया

संतोष कुंकल को उनकी समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित

By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 24, 2025 5:58 PM

Jamshedpur news.

परसुडीह क्षेत्र के जसकनडीह गांव में आदिवासी हो समाज के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर डोमिसाइल आंदोलन में शहीद हुए संतोष कुंकल को उनकी समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. आदिवासी हो समाज ने गुरुवार को शहीद संतोष कुंकल के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाया. हो समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि राज्य गठन को 25 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक डोमिसाइल नीति का नहीं बनना चिंता का विषय है. राज्य सरकार खतियानी आधारित स्थानीय नीति झारखंडियों के हित में अविलंब लागू करे. उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानी को व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा, जब तक मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक मुखर होकर हक व अधिकार के लिए आवाज को उठाया जाता रहेगा. शहीद संतोष कुुंकल की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया. इस अवसर पर सुरा बिरुली, उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा, गंगाराम बानरा, मोसो सोय, दुर्गा चरण बारी, मोना देवगम समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है