Hil top annual sports day celebration: हिल टॉप स्कूल के वार्षिक खेलकूद में नेहरू हाउस चैंपियन

हिल टॉप स्कूल की 43वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम, टेल्को में किया.

By NESAR AHAMAD | December 13, 2025 9:46 PM

जमशेदपुर. हिल टॉप स्कूल की 43वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम, टेल्को में किया. प्रतियोगिता में नेहरू हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. टैगोर हाउस उपविजेता रहा. अशोक हाउस को बेस्ट मार्चपास्ट तथा बेस्ट डिसिप्लिनड हाउस का खिताब मिला. डी डिवीजन बालक वर्ग में युवराज सिंह व बालिका वर्ग में आराध्या गुप्ता बेस्ट एथलीट बनी. सी डिवीजन बालिका वर्ग में तिथि विश्वास व बालक वर्ग में आरव ठाकुर को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. बी डिवीजन में सूर्या कर्माकर कुमार व आशिता को बेस्ट एथलीट चुना गया. ए डिवीजन में आदित्य कुमार तथा सानिया गोराई को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नवल टाटा हॉकी एकेडमी के डायरेक्टर गुरमीत सिंह राव मौजूद थे. प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों ने शानदार ड्रिल प्रस्तुत कर दर्शकों का मनमोह लिया. सीनियर बच्चों ने मनमोहक “बैम्बू ड्रिल” प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, प्राचार्या उमा तिवारी, शिक्षक -शिक्षिकाएं व अभिभावक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है