Jamshedpur News : पंसस के छप्पर पर गिरा हाइ वोल्टेज तार, 22 पंचायतों में बिजली गुल, हंगामा

Jamshedpur News : हरहरगुट्टू नया बस्ती में रविवार की रात 11 हजार वोल्ट का तार पंसस प्रभा हांसदा के छप्पर पर गिर गया. जिससे प्रभा हांसदा के घर में आग लग गयी.

By RAJESH SINGH | April 14, 2025 1:00 AM

कई घरों के बिजली उपकरण जले

Jamshedpur News :

हरहरगुट्टू नया बस्ती में रविवार की रात 11 हजार वोल्ट का तार पंसस प्रभा हांसदा के छप्पर पर गिर गया. जिससे प्रभा हांसदा के घर में आग लग गयी. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घरवाले इधर-उधर भागने लगे. हालांकि कोई व्यक्ति तार की चपेट में नहीं आया. हाइ वोल्टेज की वजह से पंसस समेत कई लोगों के टीवी, फ्रीज समेत कई बिजली उपकरण जल गये. जिससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. वहीं तार गिरने की वजह से आसपास के 22 पंचायत की बिजली गुल हो गयी. जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी मरम्मत करने पहुंचे, तो गुस्साये लोगों ने उन्हें घेर लिया और तार जोड़ने से मना कर दिया.पंसस प्रभा हांसदा के अनुसार वे लोग घर में थे. इसी बीच 11 हजार का हाइ वोल्टेज तार छप्पर पर गिर गया. जिससे कई सामान क्षतिग्रस्त हो गये. इससे पूर्व मार्च माह में भी बिजली का तार टूटा था. उस दौरान हमलोगों ने बिजली विभाग से अंडर ग्राउंड केबलिंग की मांग की थी. लेकिन विभाग द्वारा अनसुना कर दिया गया. ऐसे में किसी की जान भी जा सकती है. बिजली तार की हालत जर्जर हो चुकी है. तार गिरने की वजह से हाइ वोल्टेज फैल गया, जिससे कई लोगों के घरों के फ्रीज, टीवी समेत कई बिजली उपकरण जल गये.

स्थानीय लोगों के अनुसार अबतक चार बार बिजली का तार टूट कर गिर चुका है. जानकारी मिलने पर पहुंचे भाजपा नेता गोविंदा पति और कृष्णा पात्रो ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी बात नहीं सुनी. इधर, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने बताया कि इंसुलेटर पंचर होने के कारण बिजली का तार टूट गया था, जिसे मरम्मत करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है