Jamshedpur News : स्वास्थ्य कर्मियों को मिली एचएमआईएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की जानकारी

Jamshedpur News : जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो दिवसीय कोल्हान स्तरीय हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) वर्कशॉप आयोजित किया गया.

By RAJESH SINGH | March 30, 2025 7:03 PM

Jamshedpur News :

जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो दिवसीय कोल्हान स्तरीय हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) वर्कशॉप आयोजित किया गया. इसमें राज्य से आये डाटा मैनेजरों ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सरकारी अस्पतालों में हो रहे स्वास्थ्य संबंधित कार्यों को पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया से अवगत कराया. इस प्रशिक्षण में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य संस्थाओं में हो रहे कार्यों को पोर्टल पर डालने की जानकारी दी गयी.

सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने कहा कि एचएमआईएस पोर्टल पर प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों का डेटा अपलोड होने से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का एकीकृत और पारदर्शी डाटा उपलब्ध होगा. इससे स्वास्थ्य नीति निर्माण, संसाधन वितरण और जरूरतमंदों तक सेवाओं की पहुंच में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर, परिवार नियोजन सेवाएं और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का सटीक आंकड़ा सुनिश्चित करना है, ताकि योजनाओं को बेहतर बनाया जा सके.

इस कार्यक्रम में एसीएमओ, आरसीएच पदाधिकारी, डीडीएम, पब्लिक हेल्थ मैनेजर, तीनों जिलों के डाटा मैनेजर और अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है