Jamshedpur News : भाजपा पर जमकर बरसे स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, सीपी सिंह के लिए कह दी ये बात

Jamshedpur News : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. सोमवार को एक बार फिर से डॉ अंसारी ने अपने ही अंदाज में भाजपा को आड़े हाथों लिया.

By RAJESH SINGH | April 22, 2025 1:17 AM

Jamshedpur News :

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. सोमवार को एक बार फिर से डॉ अंसारी ने अपने ही अंदाज में भाजपा को आड़े हाथों लिया. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि रामदास सोरेन व अंसारी, ये ही हैं भाजपा पर भारी. भाजपा राज्य की सत्ता में अब दोबारा कभी भी वापस नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि अभी सांप को मारा है, उनके फन को नहीं कुचला है. वह भी हो जायेगा. भाजपा चुनाव हारी है. उसकी नीति को कुचलने की जरूरत है. उसी नीति की उपज हैं भाजपा नेता सीपी सिंह. एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने सीपी सिंह को दंगाई और देशद्रोही तक कह दिया. उन्होंने कहा कि सीपी सिंह नफरत के हेडमास्टर हैं. लगता है कि नफरत की किताब पढ़ लिये हैं और रोजाना एक पन्ना पलटते हैं. सीपी सिंह जेल जायेंगे. आप किसी को भी जिहादी, काफिर नहीं बोल सकते हैं. ये अधिकार आपको नहीं है. सीपी सिंह को ऐसी काल कोठरी में भेजेंगे कि वह दोबारा निकल कर बाहर नहीं आयेंगे. हमलोगों ने इस मामले में केस किया है. सीपी सिंह माफी मांगें. एक प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा कि यहां की विधि-व्यवस्था ठीक है. एक मर्डर होने की जानकारी मिली है. इसको लेकर डीसी व एसपी से बात हुई है. लोगों को सुरक्षा प्रदान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने निशिकांत दुबे द्वारा सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ दिये गये बयान पर कहा कि निशिकांत दुबे ने यह बयान पीएम मोदी के कहने पर दिया है. निशिकांत दुबे को तत्काल हटाया जाना चाहिए.

एक हजार नयी बहाली होगी, सबको मिलेगी नियुक्ति पत्र, चिकित्सकों की भी बहाली होगी

उन्होंने कहा कि एक हजार नयी बहाली होगी. जमशेदपुर से इसकी शुरुआत हो गयी है. नियुक्ति पत्र हमलोग देंगे. हर जिले में नियुक्ति होगी. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की भी बहाली होगी. चिकित्सकों को सारी सुविधाएं हमलोग प्रदान करेंगे. सेवा करने में हमलोग पीछे नहीं हटेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है