Jamshedpur News : हाता-चाईबासा रोड : बड़ाचीरू सरायकेला मोड़ से चाईबासा तक बनेगा 11.11 किमी लंबा नया बाइपास

हाता-चाईबासा रोड पर बड़ाचीरू सरायकेला मोड़ से चाईबासा तक 11.11 किमी लंबा और 10 मीटर (लगभग 33 फीट) चौड़ा बाइपास सड़क का निर्माण किया जायेगा.

By RAJESH SINGH | November 25, 2025 12:17 AM

एक साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट, 29.33 करोड़ रुपये होंगे खर्च

पथ निर्माण विभाग की डीपीआर को मिली मंजूरी

Jamshedpur News :

जमशेदपुर से राजनगर होकर चाईबासा जाने वाले राहगीरों के लिए अच्छी खबर है. हाता-चाईबासा रोड पर बड़ाचीरू सरायकेला मोड़ से चाईबासा तक 11.11 किमी लंबा और 10 मीटर (लगभग 33 फीट) चौड़ा बाइपास सड़क का निर्माण किया जायेगा. इस नये मार्ग के बन जाने से कोल्हान क्षेत्र में जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण इलाकों को शहर से बेहतर कनेक्टिविटी का सीधा लाभ मिलेगा. वर्तमान में सरायकेला मोड़ से चाईबासा तक सड़क की चौड़ाई मात्र साढ़े तीन मीटर है, जिसके कारण आवागमन में समय भी अधिक लग रहा है और दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है. नये बाइपास रोड के निर्माण के लिए झारखंड सरकार ने पथ निर्माण विभाग, चाईबासा प्रमंडल द्वारा तैयार डीपीआर को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही परियोजना के कार्यान्वयन के लिए प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर दी गयी है. नोडल एजेंसी पथ निर्माण विभाग ने निर्माण कार्य पूरा करने की समय सीमा एक वर्ष निर्धारित की है. परियोजना पर कुल 29.33 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राज रंजन ने बताया कि चाईबासा एनएच-220 रेलवे क्रॉसिंग से बड़ाचीरू सरायकेला मोड़ तक बाइपास सड़क निर्माण के लिए ई-टेंडर निकाला गया है. यह टेंडर 18 दिसंबर 2025 को खोला जायेगा. सूत्रों के अनुसार, यदि सारी प्रक्रिया समय पर पूरी हो गयी, तो अगले दो से ढाई महीने में सड़क निर्माण कार्य धरातल पर शुरू हो जायेगा.

कोट…

चाईबासा से सरायकेला मोड़ तक 11.11 किलोमीटर लंबा व 10 मीटर चौड़ा नया बाइपास रोड बनाया जायेगा. इसके लिए इ-टेंडर कॉल किया गया है.

राज रंजन, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पश्चिमी सिंहभूम.

चाईबासा : पुराने बाइपास की होगी मरम्मत, मिली मंजूरी

जमशेदपुर.

पश्चिमी सिंहभूम में चाईबासा के पुराने जर्जर बाइपास का जल्द कायाकल्प किया जायेगा. झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग ने आरआरक्यूपी (इंप्रूवमेट ऑफ राइडिंग क्वालिटी प्रोग्राम) के तहत 4.20 किलोमीटर लंबे जर्जर सड़क की मरम्मत की मंजूरी दे दी है. मरम्मत कार्य में रोड के मौजूदा सभी गड्ढों को भरने के साथ ऊपर से नया लेयर डालकर मजबूत किया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने मरम्मत कार्य को आगामी तीन माह की समय सीमा में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. वर्तमान में चाईबासा पुराना बाइपास रोड काफी जर्जर हालत में है. इससे आये दिन सड़क दुर्घटना होने व ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है. अब पथ निर्माण विभाग ने जर्जर हो चुके 4.20 किलोमीटर लंबे हिस्से को चिह्नित कर मरम्मत कराने के लिए डीपीआर तैयार कर इसकी मंजूरी दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है